सीजी भास्कर, 02 जुलाई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर पूरे देश में पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन हो रहा है। दुर्ग जिले के भिलाई सुपेला स्थित गंदा चौक पर भाजपा, भाजयुमो तथा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी का पुतला दहन किया है। इस दौरान कहा गया कि अगर राहुल गांधी दोबारा ऐसी गलती करते हैं, तो उनको सदन से निष्कासित किया जाना चाहिए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘राहुल गांधी होश में आओ, राहुल गांधी मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए हैं।
गौरतलब हो कि लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताने पर पूरे देश में विरोध हो रहा है। आज शाम 4 बजे सुपेला में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध किया गया और उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की गई।
राहुल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन ने कहा कि राहुल गांधी को तत्काल अपने ऐसे बेतुके बयान के लिए हिन्दुओं से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। अगर राहुल गांधी दोबारा ऐसी गलती करते हैं, तो उनको सदन से निष्कासित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के बहुसंख्यक तबके पर हिंसावादी होने का इल्जाम लगाना या दहशतगर्द कहना सरासर गलत है और भ्रमित करनेे वाली बात है। राहुल जब तक माफी नहीं मांगेंगे, हिन्दू शांत नहीं होंगे नतीजतन आज ही सुपेला, बीएसपी टाउनशिप सहित दुर्ग में भी प्रदर्शन कर विरोध स्वरूप राहुल का पुतला दहन किया गया है। दुर्ग भिलाई, छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में राहुल गांधी के बयान की निंदा हो रही है। गदा चौक पर हुए प्रदर्शन में जिला भाजपा उपाध्यक्ष मिथिला खिचरिया, सागरिका पाढ़ी, विजेंद्र मिश्रा, सरला आचार्य, विजय शुक्ला, विजय जायसवाल, मुरलीधर गुलहाने, दिनेश चुरहे, मोतीलाल श्रीवास्तव, एल ज्योति, दिनेश मिश्रा, रूपराम साहू, मुखविंदर सिंह, कुबेर शर्मा, सविता देवी, शशि भगत, अखिलेश सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित मिश्रा, विनय सेन, मनीष सिंह, नंदू टंडन, राजबीर सिंह, सुनीत कुमार सिंह, दिनेश सेन, अखिलेश सिंह, दुर्गेश सोनी, रमेश सिंह, रामा राव, दीपक भोंडेकर, इरफान खान सहित भाजपा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा सहित वैशाली नगर विधानसभा के सैकड़ों युवा शामिल रहे।