(Rajasthan Mob Lynching) — अलवर ज़िले के बख्तल चौकी इलाके में बीती रात भीड़ ने एक युवक पर बर्बर हमला कर दिया। 10 से 15 हमलावरों ने लाठी, फरसे और लोहे की रॉड से युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
हमला रात के अंधेरे में, परिवार हुआ बेबस
परिजनों के मुताबिक मृतक चिन्टू मल्होत्रा अपने परिवार के साथ स्कॉर्पियो में घर लौट रहा था। जैसे ही वह बख्तल चौकी के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने गाड़ी को घेर लिया और हमला शुरू कर दिया।
हमलावरों के हाथों में rod, farsa और lathi (steel rod attack) थे। गाड़ी की खिड़कियां चकनाचूर कर दी गईं और अंदर बैठे परिवार पर भी वार किए गए।
भाई ने बचाने की कोशिश की, लेकिन मौत ने नहीं छोड़ा
हमले की खबर सुनकर चिन्टू का भाई करण मल्होत्रा मौके पर पहुंचा। उसने बीच-बचाव की कोशिश की, मगर हमलावरों ने उस पर भी फरसे और रॉड से वार कर दिया।
सिर में लगी गहरी चोट के चलते करण को सानिया हॉस्पिटल (Alwar Hospital Attack Case) में भर्ती कराया गया, जहाँ शुक्रवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिवार का आरोप — समुदाय विशेष के लोगों ने धार्मिक नारे लगाए
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि हमला मेव समुदाय के लोगों ने किया। हमले के दौरान कथित तौर पर “अल्लाह हू अकबर” और “सर तन से जुदा” जैसे नारे लगाए गए।
हमले का CCTV Footage (viral video Alwar) भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कई लोग हाथों में डंडे लेकर दौड़ते दिख रहे हैं।
नामज़द आरोपियों की लंबी लिस्ट, पुलिस ने जांच शुरू की
परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में कई लोगों के नाम बताए — अली, शारूप, मुनफेद, दीनू, साहिल उर्फ सांडा, पाले, अजरू, इरफान, आसू, युसूफ, इकबाल सहित लगभग 15 लोग।
पुलिस ने FIR (Filed Under Mob Lynching Act) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय थाने की टीम ने घटनास्थल से रॉड और लकड़ी के टुकड़े जब्त किए हैं।
अस्पताल में मचा हंगामा, परिजनों ने न्याय की मांग की
जैसे ही करण की मौत की खबर फैली, परिजन और हिंदू संगठन (Hindu Organizations Protest) अस्पताल पहुंच गए।
लोगों का आरोप था कि डॉक्टरों ने मौत की सूचना छिपाई और देरी की।
अलवर DSP अंगद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया, वहीं प्रशासन ने शव को राजीव गांधी अस्पताल मोर्चरी में रखवाया।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात, तनावपूर्ण माहौल
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
परिजनों का कहना है कि मृतक के पिता बीमार हैं और मां का कुछ समय पहले निधन हो चुका है — अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा।
पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों पर सख्त एक्शन (strong legal action Alwar Case) लिया जाएगा और “मॉब लिंचिंग” की धाराएं जोड़ी जाएंगी।
