सीजी भास्कर, 9 दिसंबर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से 10 दिसंबर 2025 को प्लेसमेंट कैम्प (Rajnandgaon Job Fair) आयोजित किया जा रहा है। यह कैम्प सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक चलेगा, जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा अलग–अलग पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला प्रशासन का मानना है कि यह कैम्प स्थानीय युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कई संस्थान करेंगे भर्ती, कुल 145 से अधिक पद उपलब्ध
प्लेसमेंट कैम्प (Rajnandgaon Job Fair) में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) राजनांदगांव द्वारा बीमा सखी के 20 पदों पर चयन प्रक्रिया होगी। इसके साथ ही आरोग्य हर्बल मैनेजमेंट दुर्ग की ओर से ऑफिस असिस्टेंट के 4 पद, सेल्स एग्जीक्यूटिव के 28 पद और सेल्स वर्क के 18 पद उपलब्ध कराए जाएंगे।
वहीं फायर एंड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट, सुपेला भिलाई द्वारा फायरमैन के 20 पद, सिक्योरिटी गार्ड के 10 पद, फूड पैकेजिंग के 25 पद, हैवी लाइसेंस ड्राइवर के 10 पद और होम केयर टेकर सर्विस के 10 पद भरे जाएंगे। सभी पदों के लिए योग्य उम्मीदवार मौके पर इंटरव्यू देकर चयन में शामिल हो सकेंगे।
दस्तावेज़ साथ लाना अनिवार्य
कैम्प में सम्मिलित होने वाले युवाओं को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन कार्ड तथा 2 पासपोर्ट आकार की फोटो अनिवार्य रूप से साथ लानी होंगी। रोजगार कार्यालय ने पात्र अभ्यर्थियों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। यह आयोजन जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है, क्योंकि एक ही स्थान पर कई कंपनियों में चयन की संभावना उपलब्ध रहेगी।


