सीजी भास्कर, 21 अगस्त। आज छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से भेंट कर सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में शिरकत करने उन्हें आमंत्रित किया है।
संघ के संरक्षक राकेश सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 5 लाख कर्मचारी एवं उनके परिवार की प्रमुख मांग कैशलेश चिकित्सा सुविधा रही है।
संघ की इस मांग का समर्थन करते हुए विधान सभा में विधायक रिकेश सेन ने प्रश्न भी लगाया जिस पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सकारात्मक जवाब देते हुए इसे जल्द से जल्द लागू करने का आश्वासन दिया गया।
श्री सेन की अभिनव पहल से संघ में हर्ष की लहर है। संघ ने आगामी सम्मेलन हेतु उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रण दिया है।
28 अगस्त को होने वाले संघ के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों से लगभग 500 सदस्य और पदाधिकारी पहुंच रहे हैं।
कार्यकारी अध्यक्ष लिखेश वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ के द्वारा विधायक रिकेश सेन को मुख्य अतिथि, भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन के विशेष आतिथ्य में कर्मचारी सम्मेलन लोकांगन वैशाली नगर भिलाई में सुबह 9 बजे से 5 बजे शाम तक किया जा रहा है जिसकी तैयारियां जोर शोर से जारी है।