सीजी भास्कर, 15 सितंबर। रविवार की शाम एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे क्षेत्र (River Drowning Case) को सन्न कर दिया। दोस्तों संग मस्ती का प्लान कुछ ही पलों में मातम में बदल गया। चारों ओर अफरा-तफरी मच गई, लोगों ने बचाने की कोशिश भी की लेकिन सब बेकार रहा। पानी की लहरें सबकुछ निगल गईं और युवक की सांसें वहीं थम गईं।
जानकारों के मुताबिक, युवक अपने चार-पांच दोस्तों के साथ नदी में उतरा था। सब हंसते-खेलते छलांग लगा रहे थे, लेकिन किसे मालूम था कि यह खेल जिंदगी की आखिरी बाजी साबित होगा। दोस्त किनारे पर चीखते रहे और गांव के लोग रोकते रहे, मगर पानी की गहराई ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस (River Drowning Case) ने पूरे इलाके को झकझोर दिया।
घटना डोंगरगांव क्षेत्र के मोहभट्टा एनीकट, जिला राजनांदगांव में हुई। यहां रविवार को रामपुर निवासी 19 वर्षीय कुणाल विश्वकर्मा अपने दोस्तों संग नहा रहा था। छलांग लगाने के बाद कुणाल पानी की लहरों में बह गया और बाहर ही नहीं निकल पाया। सोमवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने खोजबीन कर शव को एनीकट से बाहर निकाला। शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को बड़ी संख्या में लोग एनीकट पर पिकनिक मना रहे थे। इसके बावजूद युवक जान जोखिम में डालकर छलांग लगाते रहे। गांववालों ने समझाइश भी दी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अंततः यह (River Drowning Case) हादसा हो गया। थाना प्रभारी राजेश साहू ने पुष्टि की कि मृतक युवक का शव निकालकर परिजनों को सौंपा गया।