सीजी भास्कर, 31 जनवरी। सुपेला सब्जी मंडी के वाहन हेल्पर को एक युवक लूट का शिकार बना गया। आरोपी ने हेल्पर से पहले शराब के लिए 100 रूपये मांगे, नहीं देने पर उससे मारपीट करते हुए 1900 रूपये छीन कर भाग निकला। सुपेला पुलिस ने घटना की रिपोर्ट पर आरोपी उत्तम सोनी उर्फ भुंजी के खिलाफ बीएनएस की धारा 119 के तहत कार्रवाई की है।
सुपेला थाना एएसआई पूरनलाल साहू ने बताया कि निशांत साहू निवासी सुभाष चौक सुपेला, आकाश गंगा सब्जी मंडी में रज्जू के यहां मुर्गी वाहन में हेल्परी का काम करता है। कल शाम वह लोकनाथ के ठेला के पास सब्जी मंडी सुपेला में खड़ा था तभी उत्तम सोनी उर्फ भुंजी आया और निशांत से शराब पीने के लिये रूपये मांगने लगा। रूपये देने से मना करने पर वह हाथ मुक्का से बल पूर्वक मारपीट करते हुए निशांत के जेब में रखा 1900 रूपया छीन कर भाग गया। मारपीट से निशांत को चोटें आई है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 119 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।