सीजी भास्कर, 23 अप्रैल : रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, अम्बिकापुर द्वारा 29 अप्रैल 2025 को एक विशेष प्लेसमेंट कैंप (Rojgar Mela) का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक गंगापुर स्थित रोजगार कार्यालय में आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैंप में प्रतिष्ठित निजी कंपनी महिंद्रा प्राइवेट लिमिटेड के संचालक आशीष पाण्डेय स्वयं उपस्थित रहेंगे।
इन पदों पर भर्ती की जाएगी (Rojgar Mela)
सेल्स एक्जीक्यूटिव – 04 पद
ऑफिस असिस्टेंट – 02 पद
ट्रेनी इंजीनियर – 04 पद
योग्यता (Rojgar Mela)
आवेदकों के पास डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा तथा कंप्यूटर ज्ञान होना अनिवार्य है।
वेतन
प्रत्याशित वेतन ₹8,000 से ₹15,000 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। यह भर्ती अम्बिकापुर जिला सरगुजा हेतु की जाएगी।
विशेषताएं (Rojgar Mela)
निःशुल्क प्लेसमेंट कैंप
सीधी भर्ती का सुनहरा अवसर
प्रतिष्ठित निजी कंपनी में रोजगार
दस्तावेज़ साथ लाना न भूलें
शैक्षणिक अंकसूचियाँ
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो