शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने Sanjay Raut Ravans Statement में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। राउत ने कहा कि अमित शाह के कार्यकाल में रावणों की संख्या बढ़ गई है और सच बोलने वालों की संख्या कम होती जा रही है।
महाराष्ट्र में रावणों की बढ़ती संख्या
संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि महाराष्ट्र में पिछले दस सालों में कई रावण पैदा हो गए हैं। उन्होंने कहा, “अगर आप एक रावण मारेंगे, तो दस रावण पैदा होंगे। अमित शाह के आने के बाद केवल रावण ही रावण पैदा हो रहे हैं। इसके कारण राम का राज्य खत्म हो गया और राम का नाम भी खतरे में है।”
Sanjay Raut Ravans Statement : दिल्ली के रावण को जलाने की योजना
राउत ने दशहरा के मौके पर कहा कि बारिश के कारण महाराष्ट्र में रावण जलाने में परेशानी हुई। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “अब तो रावण को डुबाना पड़ेगा। दिल्ली के रावण को हम जलाएंगे और राहुल गांधी के हाथ में मशाल होगी।”
बीजेपी पर लगातार हमला
संजय राउत पिछले कई दिनों से बीजेपी और एकनाथ शिंदे पर तीखी टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में दशहरा पर केवल दो रैलियां होती हैं: एक आरएसएस की और दूसरी शिवसेना की। उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में राजनीतिक पारा और अधिक गर्म रहने वाला है।
Sanjay Raut Ravans Statement : सियासी हलचल बढ़ने की संभावना
राउत के बयान के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल बढ़ने की संभावना है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि आगामी दिनों में शिवसेना (UBT) और बीजेपी के बीच बयानबाजी और बढ़ सकती है।