सीजी भास्कर, 18 सितंबर। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने निश्शुल्क गणवेश वितरण योजना में गड़बड़ी को लेकर सख्त कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि बच्चों की संख्या के सही आंकड़े न देने से सरकार को बड़ा नुकसान हुआ है। गणवेश योजना (School Uniform Scam) में लापरवाही के चलते रामानुजगंज-बलरामपुर के जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बच्चों की वास्तविक संख्या के मुकाबले ज्यादा गणवेश का ऑर्डर दिया गया। इससे 78 हजार सेट से अधिक कपड़ा व्यर्थ हो गया और सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा। अधिकारियों का कहना है कि गणवेश योजना (School Uniform Scam) में पारदर्शिता न बरतने से गंभीर खामियां सामने आई हैं।
इसी दौरान प्रशासनिक कार्यों में उदासीनता दिखाने पर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के डीईओ आरपी मिरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मंत्री यादव ने गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक में साफ निर्देश दिए कि स्कूलों में गुणवत्ताहीन खरीदी करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि आगे से गणवेश योजना (School Uniform Scam) के लिए बच्चों की वास्तविक संख्या की जांच अनिवार्य होगी। मंत्री ने कहा कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि गुणवत्ताहीन सामग्री की खरीदारी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।