सीजी भास्कर, 31 जुलाई |
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहां एक स्कूल टीचर ने छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें कीं। हद तो तब हो गई जब मामला सामने आने के बाद आरोपी शिक्षक तीन महीने तक फरार रहा। अब आखिरकार पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी शिक्षक राम मूरत कौशिक (उम्र 55 वर्ष) पर छात्राओं ने बैड टच और छेड़खानी जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। यह घटना बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र के एक स्कूल की है। छात्राओं ने जब ये बात स्कूल के हेडमास्टर को बताई, तो तुरंत विभागीय स्तर पर जांच कराई गई।
छात्राओं की शिकायत से खुला मामला
छात्राओं ने शिक्षक की हरकतों से परेशान होकर अप्रैल महीने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपों के मुताबिक, टीचर उन्हें गलत तरीके से छूता था और कई बार अश्लील हरकतें करता था। इस पूरे मामले की जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया।
तीन महीने तक फरार रहा आरोपी
सस्पेंशन के बाद शिक्षक पर थाने में FIR दर्ज की गई, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर रहा। लगातार स्थान बदलते हुए वह पुलिस को चकमा देता रहा। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई थी, जो लगातार दबिश दे रही थी।
बिलासपुर में घूमते पकड़ा गया शिक्षक
30 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि राम मूरत कौशिक शहर में घूम रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अब उससे पूछताछ जारी है और जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
शिक्षा विभाग की गंभीर लापरवाही भी उजागर
इस घटना ने एक बार फिर शिक्षा विभाग की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो शायद छात्राओं को लंबे समय तक मानसिक उत्पीड़न से नहीं गुजरना पड़ता।
टीआई प्रदीप आर्य का बयान
सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। छात्राओं के बयान और साक्ष्य मजबूत हैं। कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।