सीजी भास्कर, 01 फरवरी। संजय नगर सुपेला क्षेत्र में फ्रीजर का ताला तोड़ अज्ञात चोर 4 हजार रूपये की आइसक्रीम चोरी कर भाग निकले हैं। बीती रात लगभग पौने 3 बजे इस चोरी का पता लगते ही हंगामा हो गया। आज सुबह कृष्णा कांत साकेत (49 वर्ष) निवासी संजय नगर शीतला मंदिर के पास सुपेला की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि कृष्णा कांत ठेला में घूम घूम कर आईसक्रीम बिक्री का काम करता है। 31 जनवरी की रात उसने अपने घर के सामने दरवाजा के पास ठेला में लगा फ्रीज में लगभग 7 हजार रूपये की आईसक्रीम को भरकर रात्रि करीब पौने 12 बजे फ्रीज को लॉक कर चाजिंग में लगा सो गया था। देर रात पौने 3 बजे उठकर दरवाजा खोला और देखा तो चाजिंग में लगा फ्रीज का तार कटा था और फ्रीज का लाक टूटा हुआ था। फ्रीज को खोलकर देखा तो फ्रीज के अंदर रखी करीबन 4 हजार रूपये की आईसक्रीम नहीं थी। कोई अज्ञात चोर फ्रीज के लॉक को तोड़कर आईसक्रीम चोरी कर ले गया। कृष्णा ने पड़ोसी मोहन साहू एवं अपनी पत्नी को घटना की जानकारी दे थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है।