सीजी भास्कर, 11 अक्टूबर | (Student Protest Against Teacher 2025) — छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बारसूर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में छात्राओं ने एक टीचर के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि शिक्षिका माधुरी बच्चों के साथ-साथ स्कूल के अन्य स्टाफ को भी गालियां देती हैं और अनुचित व्यवहार करती हैं।
बच्चियों ने बताया कि उन्होंने कलेक्टर से शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। 10 अक्टूबर को छात्रों ने स्कूल छोड़ दिया और प्रशासन से इस टीचर को हटाने की मांग की।
Student Protest Against Teacher 2025: नवमीं और दसवीं के छात्राएं आंदोलन में
नवमीं और दसवीं के छात्राएं लगातार पिछले दो दिन से शिक्षिका को हटाने की मांग कर रही हैं। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन माधुरी मैडम को हटाएगा, तब तक स्कूल नहीं आएंगे।
छात्रा अनन्या ने बताया कि एक दिन परिजन मिलने आए थे, लेकिन उन्हें क्लास में बंद कर दिया गया, जिससे वे किसी तरह बाहर निकलीं। छात्रों ने कहा कि उन्हें डर है कि अगर स्कूल वापस गए तो शिक्षिका कुछ गलत कर सकती हैं।
Student Protest Against Teacher 2025: बयान बदलने को कहा गया
छात्राओं का आरोप है कि BEO मैडम ने छात्राओं से उनके बयान बदलने को कहा। उनका कहना था कि 15 साल का शिक्षक रेपुटेशन है और इस तरह के मामले से उसका नाम खराब हो सकता है।
पूरी जांच होगी
दंतेवाड़ा DEO (जिला शिक्षा अधिकारी) प्रणोद ठाकुर ने कहा कि स्कूल से सूचना मिली थी और पूरे मामले की टीम के जरिए जांच कराई जाएगी। यदि किसी स्टाफ का दोष पाया गया तो कार्रवाई होगी। साथ ही, BEO की तरफ से छात्रों को कुछ कहा गया हो, इसकी भी जांच होगी।