नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की प्रमुख नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से औपचारिक मुलाकात की। यह मीटिंग पूरी तरह किसानों के हितों पर केंद्रित रही, खासकर केले के रेशे से बने वस्त्र उद्योग और उससे जुड़े किसानों के आर्थिक भविष्य को लेकर।
केले के फाइबर से बने वस्त्रों को लेकर किसानों का मुद्दा उठाया
सुप्रिया सुले ने प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष महाराष्ट्र के उन किसानों की बात रखी जो केले के फाइबर से कपड़ा उत्पादन से जुड़े हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में निवेश, तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण और निर्यात को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि किसानों की आय में इज़ाफ़ा हो और उन्हें स्थायी रोज़गार के अवसर मिल सकें।
पीएम मोदी ने शरद पवार के स्वास्थ्य के बारे में पूछा
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ नेता शरद पवार के स्वास्थ्य को लेकर भी हालचाल पूछा। सुप्रिया सुले ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया और मुलाकात को सकारात्मक एवं रचनात्मक बताया।