सीजी भास्कर, 10 जुलाई। छत्तीसगढ़ में छुट्टी के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अब ऑनलाइन आवेदन के बाद ही छुट्टी मिल पाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि इस नई व्यवस्था के लिए एक अलग विभागीय पोर्टल तैयार किया गया है। विदित हो कि अभी तक शिक्षक लिखित आवेदन देकर छुट्टी हासिल किया करते थे। नया सिस्टम 15 जुलाई से लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को जिम्मा सौंपा गया है।इस नई खबर के बाद का पहलु यह है कि जारी किए गए आदेश को लेकर शिक्षकों के बीच भारी कंफ्यूजन देखा जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन करने और आवेदन स्वीकृत होने में किसी भी तरह की डिजिटल गड़बड़ी हुई तो छुट्टी अधर में न अटके, इस बात को लेकर शिक्षकों के मन में संशय की स्थिति है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने इस नए आदेश को लेकर कहा कि मान लीजिए शिक्षक या प्रिंसिपल के बीच अनबन है और कभी स्थिति बन गई कि अवकाश को ज्यादा कर दिया या कोई गड़बड़ी हो गई तो उसे ठीक कैसे किया जाएगा, किससे मिलान होगा, उसकी जवाबदारी किसकी होगी? ये तमाम सवाल शिक्षकों के मन में हैं। इसकी मॉनिटरिंग सही तरीके से कैसे होगी? इसके लिए भी संशय है इसलिए पारदर्शिता होनी चाहिए।