सीजी भास्कर, 09 नवंबर। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्रामीण अंचल में एक कुत्ते ने आतंक फैलाते हुए कई लोगों को काट दिया। कुत्ते से पांच गांवों में दहशत फैल गई। कुत्ते के काटने के बाद सभी लोग अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इस घटना से आसपास गांव के लोग डरे हुए हैं।
आपको बता दें कि सुबह कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तभी ग्राम पोटियाडीह से एक पागल कुत्ते ने लोगों को अपना शिकार बनना शुरू किया जो आगे बढ़ते हुए परसतराई, पेडरवानी, कंवर और 20 किलोमीटर दूर ग्राम बेलोदी तक लोगों को काटता रहा। कुत्ते ने लगभग 12 लोगों को काट लिया है। बताया जा रहा है कि पागल कुत्ते ने न सिर्फ काटा बल्कि लोगों को बुरी तरह से नोंचा भी है।
पीड़ित ग्रामीणों को गांव के स्वास्थ्य केंद्र में इंजेक्शन लगाया गया फिर जिला अस्पताल भेजा गया
पिछले दो दिनों से इस पागल कुत्ते का आतंक काफी बढ़ गया है. मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले 8 से 9 लोगों को कुत्ते ने काटकर घायल किया. गांव में दहशत का माहौल है. कुत्ता ज्यादातर बुजुर्गों को काट रहा है। जिला अस्पताल धमतरी की डॉक्टर रचना पदमवार ने बताया कि ग्राम पेंडरवानी, परसतराई और खरतुली से डॉग बाइट के केस आए हैं। मरीजों ने बताया कि एक ही कुत्ते ने सभी को काटा है। सुबह से 6 मरीज आए हैं, उन्हें इंजेक्शन दिया गया, इलाज चल रहा है।
पागल कुत्ते ने इन लोगों को काटा:
जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वालों में परमेश्वरी नेताम 39 वर्ष ग्राम खरतुली, सुनई बाई 60 वर्ष ग्राम परसतरई, भूषण सोनबर 62 वर्ष परसतरई, देवनारायण साहू 47 वर्ष ग्राम पोटियाडीह, घसिया राम यादव 74 वर्ष ग्राम पोटियाडीह, जगदीश्वर साहू 54 वर्ष परसतराई , कीर्तन साहू 65 वर्ष पेंडरवानी ,हेतांशु साहू 3 वर्ष ग्राम कंवर ,रम्हीन बाई 57 वर्ष ग्राम बेलौदी , वीर सिंह पटौदी 57 वर्ष बेलौदी एवं निधि ढीमर 6 वर्ष पलारी के नाम शामिल हैं।