सीजी भास्कर, 02 फरवरी। भिलाई में 4 नशीली टेबलेट सप्लायर गिरफ्तार हुए हैं। आरोपी बैग में टेबलेट भरकर बेचने पहुंचे थे, इस बात की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। युवकों के पास से बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट जब्त हुई है, सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि नशीली टेबलेट की एक बड़ी खेप के साथ छावनी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल गिरी, शुभम नंदी, आशुतोष साहू, वेद प्रकाश तिवारी भिलाई के रहने वाले हैं जिनसे तलाशी में अलग-अलग 4 डिब्बों में 32, 30, 35 पत्ता सहित 2 हजार 625 नग Alppazolam Tablat जब्त हुई है। आरोपियों से जब्त टेबलेट की औषधि निरीक्षक से जांच पश्चात इनके खिलाफ धारा 21(C) NDPS Act के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि छावनी पुलिस टीम को मुखबीर की सूचना पर बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट बिक्री के लिए ले जाने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर को टीम सहित रवाना किया गया। बैकुंठधाम मैदान के पास कैम्प-2 में चार संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही राहुल गिरी से एक सफेद रंग के केरी बैग में 4 डिब्बा को प्रत्येक डिब्बा में 8-8, शुभम नंदी के पास से एक सफेद रंग के केरी बैग में 4 डिब्बा को प्रत्येक डिब्बा में 8-8 पत्ता Alppazolam नशीली टेबलेट, आशुतोष साहू के पास से एक सफेद रंग के केरी बेग में दो डिब्बा में प्रत्येक डिब्बा में 8-8 पत्ता Alppazolam नशीली टेबलेट, वेदप्रकाश तिवारी के पास से एक सफेद रंग के केरी बैग में 2 डिब्बा में प्रत्येक डिब्बे में 8-8 पत्ता Alppazolam कंपनी का नशीली टेबलेट जब्त किया गया। इस संबंध में औषधि निरीक्षक दुर्ग चन्द्रकला ठाकुर से टेबलेट की पहचान करा आरोपी राहुल गिरी, शुभम नंदी, आशुतोष साहू, वेद प्रकाश तिवारी को धारा 67 NDPS Act के तहत नोटिस जारी कर वैधानिक दस्तावेज चाहा गया। कोई दस्तावेज नहीं होने पर आरोपी राहुल गिरी के कब्जे से 35 पत्ता नशीली टेबलेट 2 हजार 625 नग, शुभम नंदी के कब्जे से 32 पत्ता नशीली टेबलेट अल्फाजोलम कम्पनी की 2 हजार 400 नग, आशुतोष साहू के कब्जे से 16 पत्ता अल्फाजोलम नशीली टेबलेट एवं आरोपी वेद प्रकाश तिवारी के कब्जे से 16 पत्ता अल्फाजोलम टेबलेट 7 हजार 425 नग जब्त की गई है। आरोपी वेद प्रकाश तिवारी द्वारा नशीली टेबलेट बेच बिक्री रकम से खरीदी गई एक पल्सर मोटर सायकल सीजी 07 सीके 1278 को भी जब्त किया गया है।