सीजी भास्कर, 09 नवंबर। यूपी सरकार ने 1992 बैच के आईपीएस जसबीर सिंह को बर्खास्त कर दिया है। प्रतापगढ़ के एसपी रहने के दौरान रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर शिकंजा कसने को लेकर चर्चाओं में रहे जसबीर सिंह को बर्खास्त करने की अनुशंसा स्वीकृत होने के बाद आईपीएस जसबीर सिंह को बर्खास्त किया गया है। बता दे आईपीएस जसबीर सिंह पिछले 5 साल से भी अधिक समय से अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित चल रहे थे।
1992 बैच के आईपीएस जसबीर सिंह को शासन की नीतियों और कार्यप्रणाली को लेकर सार्वजनिक आलोचना के आरोप में 14 फरवरी 2019 को निलंबित किया गया था। जसबीर सिंह ने फरवरी 2019 में एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में शासन की कई नीतियों व कार्य प्रणाली की आलोचना की थी। उन्होंने अफसरों की ट्रांसफर पॉलिसी, एनकाउंटर नीति समेत कई मुद्दों पर सरकार की खिलाफत करते हुए उन्हें घेरा था। सरकार की नीतियों के खिलाफ कई बिंदुओं में सवाल उठाए थे।
बता दे कि प्रतापगढ़ के एसपी रहने के दौरान बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर शिकंजा कसने को लेकर जसबीर सिंह देशभर में चर्चित हुए थे। वहां से हटने के बाद कई विभागों में रहे। होमगार्ड के एडीजी रहने के दौरान होमगार्ड में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर उन्हें होमगार्ड एडीजी के पद से हटाकर रूल्स एंड मैनुएल्स एडीजी के पद पर पोस्टिंग दी गई थी। फरवरी 2019 में उन्होंने न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए कहा था कि रूल्स एंड मैनुएल्स में कोई काम नहीं होने के बावजूद भारी भरकम स्टाफ को बैठा कर वेतन दिया जा रहा है। जसवीर सिंह ने माना था कि खुद उन्हें भी बिना काम के बैठा कर सरकार वेतन दे रही है। इसके अलावा भी सरकार की कई नीतियों की आलोचना सार्वजनिक रूप से वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जसबीर सिंह ने की थी।
इसे सिविल सेवा आचरण संहिता अधिनियम का उल्लंघन मान सरकार ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा था पर जवाब देने की जगह में छुट्टी पर चले गए। छुट्टी पर जाने के लिए उन्होंने विधिवत अनुमति भी नहीं ली जिसके चलते उन्हें जनवरी 2019 में निलंबित कर दिया गया। उन पर लगे आरोपों की जांच कर उन्हें चार्जशीट दी गई और उनसे जवाब मांगा गया पर शासन उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और उन्हें सेवा मुक्त करने की अनुशंसा यूपीएससी को भेजी गई। इसके खिलाफ जसवीर सिंह ने राष्ट्रपति से अपील की है जिस पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है। यूपीएससी द्वारा राज्य सरकार के अंनुसंशा पर सहमति जताने के बाद एडीजी जसबीर सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है।