सीजी भास्कर 13 मई उत्तर प्रदेश में एक युवक किशोरी को किडनैप कर ले गया. फिर उसके साथ रेप किया. शर्मशार कर देने वाली बाद ये है कि जिस युवक ने किशोरी के साथ ये घिनौना काम किया वो रिश्ते में उसका दादा लगता है. हालांकि पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद कोतवाली इलाके का है.हैरान कर देने वाली बात तब सामने आई. जब किशोरी का पेट दर्द होने पर उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया. अल्ट्रासाउंड में पता चला कि किशोरी छह माह की गर्भवती है. दरअसल, जहांगीराबाद थाना इलाके के गांव निवासी एक व्यक्ति ने 20 अप्रैल को पुलिस को तहरीर दी. व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में अपनी 15 साल के बेटी की गायब हो जाने की बात कही.पुलिस ने शुरू की किशोरी की खोजइसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई और किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी.
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि किशोरी की किडनैपिंग एक 25 साल के युवक ने की जो रिश्ते में किशोरी का दादा लगता है. आठ मई को पुलिस ने किशोरी को बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने किशोरी का बयान दर्ज किया.किशोरी के बयान के बाद आरोपी द्वारा रेप और किडनैपिंग की पुष्टि हुई. मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. परिवार वालों के अनुसार, किशोरी के पेट में दर्द हुआ तो उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें पता चला की वो छह महीने की गर्भवती है. फिर पुलिस ने पॉक्सो और रेप की धाराओं में वृद्धि की.किशोरी के पिता ने क्या बतायाकिशोरी के पिता ने बताया कि जब उन्होंने आरोपी से उनकी बेटी की किडनैपिंग जानकारी की तो उसने साफ इनकार कर दिया.
वो रिश्ते में बेटी का दादा लगता है. वो ऐसा कैसे कर सकता है. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी को लगभग एक साल पहले प्रसव हुआ था. आरोपी की पत्नी के जापे में पीड़िता अपने मां के साथ उसके घर जाती रहती थी.पिछले 7 महीनों से किशोरी से कर रहा था रेपइसी दौरान आरोपी ने किशोरी को अपने झांसे में लेकर उसके साथ रेप करना शुरू किया. वो लगातार पिछले सात महीनों से वो किशोरी के रेप करता चला आ रहा था.
वहीं इस मामले में जहांगीराबाद कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रामफल सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया गया था. किशोरी को बरामद किया गया.जहांगीराबाद कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि किशोरी का मेडिकल कराया गया, जिसमें वो गर्भवती निकली. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो और रेप की धाराओं में वृद्धि की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.