सीजी भास्कर, 12 मई। दुर्ग जिले में उतई थानांतर्गत डूमरडीह के एक घर के अंदर युवक की नग्न हालत में लाश मिली है। उसकी पत्नी और बच्चे 3 दिन पहले ही मायके गए थे। मकान के अंदर बदबू आने पर उसे खोला गया, तो शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मुख्तार की लाश उसके घर के अंदर नग्न हालत में कैसे मिली, इसकी जांच पुलिस कर रही है। लोगों का कहना है कि अगर उसे अटैक आया होता और नार्मल मौत होती तो वो नग्न हालत में कैसे मिलता? पुलिस का कहना है कि पीएम के लिए शव भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत का स्पष्ट कारण पता चल जाएगा।
थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि डूमरडीह गांव में एक बंद मकान के अंदर से बदबू आ रही है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोलकर कर देखा तो लाश सड़ रही थी। उसकी पहचान मुख्तार सिंह सतनामी (45 वर्ष) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस मकान में लाश मिली है, वो मुख्तार का मकान था। अपनी पत्नी शांति (35 वर्ष) दोनों बच्चों के साथ मायके गई थी।
पुलिस ने शांति को सूचना देकर घर बुलाया। शांति ने बताया कि मुख्तार को सुगर और बीपी की शिकायत थी। वो बीमार भी रहता था। पुलिस को आशंका है कि वो रात में अकेले घर के अंदर रहा होगा और अटैक आने पर उसे समय पर इलाज नहीं मिला। जिससे उसकी मौत हो गई होगी। पुलिस ने ताला तोड़कर मकान के अंदर देखा तो लाश तीन दिन पुरानी होने से सड़ने लगी थी।