सीजी भास्कर, 07 जून। जवाहर मार्केट व्यापारी संघ भिलाई ने नि:शुल्क सार्वजनिक पार्किंग को हटाने की कार्रवाई का कड़ा विरोध दर्ज कराया है। व्यापारी संघ का कहना है कि यह निर्णय अनुचित है और इससे व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
आपको बता दें कि व्यापारी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश छाबड़ा और चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने संयुक्त रूप से बताया कि रोजगार कार्यालय के पास खाली भूमि पर सेलम स्टील प्लांट के बर्तनों का आउटलेट खोलने बीएसपी की ओर से योजना बनाई जा रही है।
यह वही स्थान है जिसे लंबे समय से व्यापारीगण और ग्राहकों द्वारा पार्किंग स्थल के रूप में उपयोग किया जा रहा था। यदि निर्माण कार्य शुरू हुआ तो जवाहर मार्केट की एकमात्र नि:शुल्क पब्लिक पार्किंग समाप्त हो जाएगी, जिससे न सिर्फ व्यापार प्रभावित होगा बल्कि ग्राहकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
भिलाई इस्पात संयंत्र और नगर पालिका निगम 12 मई 2017 को हुई बैठक में पुराना रोजगार कार्यालय स्थित पार्किंग स्थल पर मल्टी स्टोरी पार्किग बनाई जाने हेतु अनापत्ति माँगा था।
व्यापारी संघ ने बीएसपी प्रबंधक और जिला प्रशासन से मांग की है कि मौजूदा पार्किंग स्थल को यथावत रखा जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मांगों को अनसुना किया गया तो व्यापारी वर्ग आंदोलन के लिए बाध्य होगा।