सीजी भास्कर, 04 जनवरी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सिविक सेंटर ब्रांच में सिनियर बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर की बाहर खड़ी बाईक अज्ञात चोर ने पार कर दी है। रिपोर्ट पर भिलाई नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
भिलाई नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि यशराज सोनी (22 वर्ष) निवासी सिंधिया नगर साकेत कालोनी दुर्ग सिविक सेंटर भिलाई एसबीआई ब्रांच में सिनियर बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर हैं। वो वृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे प्रतिदिन की भांति अपनी मोटर सायकल होंडा साईन क्रमांक सीजी 07 बीएस 1835 से अपने स्टेट बैंक सिविक सेंटर शाखा ड्यूटी पर पहुंचे और वाहन को बैंक के पीछे रोड किनारे खड़ी कर बैंक के अंदर गए। करीबन 2 बजे लंच होने पर बाहर निकले तो देखा जहां पर वाहन खड़ी किया था वहां मोटर सायकल नहीं थी। आसपास पतासाजी कर वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।