सीजी भास्कर, 07 फरवरी। पुरानी रंजिश के चलते बीती रात कातुलबोड दुर्ग स्थित तृप्ति स्वीट्स एण्ड नमकीन रेस्टारेंट संचालक से मारपीट के मामले में सुपेला पुलिस ने अजय जैन और आलोक जैन के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में बीती रात लगभग 10 बजे तृप्ति रेस्टारेंट संचालक कैलाश फुंडे अपने घर से होटल का सामान लेने कातुलबोर्ड चौक करण इलेक्ट्रानिक्स दुकान के सामने पहुंचे थे। फुंडे के अनुसार वहां अजय जैन एवं आलोक जैन मिले और पुरानी रंजिश को लेकर दोनो एक राय होकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट की। उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। मारपीट से कैलाश के हाथ, कंधा में चोट आई है। इंद्रजीत कुमार, शिवांकर और अरूण के बीच बचाव बाद वो घटनास्थल से निकल भागे।