सीजी भास्कर, 31 जनवरी। बीती रात न्यू बसंत टॉकीज के पास रूपये के लेन-देन को लेकर हुई मारपीट के मामले में छावनी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। मारपीट में 28 वर्षीय हरजीत सिंह को चोट आई है।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि बीती रात लगभग पौने 10 बजे केम्प 1 प्रगति नगर न्यू बंसत टॉकीज के पीछे मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम रवाना की गई। घायल हरजीत सिंह ने बताया कि वह घर के सामने था तभी अमन गुप्ता और संजय जायसवाल उसके पास आए और उधारी रूपये वापस करने की बात को लेकर विवाद किया। अमन और संजय ने एक राय होकर उसे जान से मारने की धमकी दे हाथ मुक्का से मारपीट की। अमन ने पास में पड़े ईंट के टुकड़े से भी मारा है। हरजीत को पिटता देख राजवीर सिंह, अंकुश सिंह, राहुल कुमार, कन्नू कौर और विक्की बीच बचाव किए जिसमें राजवीर और अंकुश को भी चोट आई है। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5), 351(2), 115(2), 296 के तहत कार्रवाई की गई है।