UPI Europe Integration: बड़े कदम की शुरुआत
भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से जारी नई पहल ने भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम को एक और अंतरराष्ट्रीय मंज़िल तक पहुंचा दिया है। भारत का यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस अब यूरोपियन सेंट्रल बैंक के TIPS (Target Instant Payment Settlement) प्लेटफॉर्म से जुड़ने जा रहा है। इस इंटरलिंकिंग के बाद भारत–यूरोप के बीच लेन-देन पहले से कहीं तेज़, आसान और किफायती होंगे, खासकर उन भारतीयों के लिए जो यूरोप में पढ़ते हैं, काम करते हैं या ट्रैवल करते हैं।
TIPS सिस्टम क्या बदलेगा?
TIPS, यूरोप का एक रियल-टाइम पेमेंट इकोसिस्टम है, जिसमें कई देशों के बैंक जुड़े हैं और इसे यूरोप की तेज़ भुगतान रीढ़ माना जाता है। भारत के UPI और TIPS का एक साथ जुड़ना, दोनों आर्थिक क्षेत्रों के लिए तकनीकी सहयोग का नया अध्याय खोलेगा। बातचीत के दौरान दोनों संस्थाओं ने तकनीकी सेटअप, रिस्क कंट्रोल और सेटलमेंट आर्किटेक्चर पर एक साझा फ्रेमवर्क तैयार करने पर सहमति दी है (focus keyphrase: UPI Global Network)।
UPI Europe Integration: भारतीयों को मिलेगा सबसे बड़ा फायदा
यह लिंक बनने के बाद रेमिटेंस की गति कई गुना बढ़ जाएगी।
- ट्रांजैक्शन रियल-टाइम में होगा,
- शुल्क कम होंगे,
- और फॉरेक्स चार्ज भी घटेगा।
यूरोप में रह रहे लाखों भारतीय छात्रों, पेशेवरों और श्रमिकों को तेजी से पैसा भेजने–मंगाने की सुविधा मिलेगी। वहीं भारतीय पर्यटकों को भी यूरोप के कई देशों में डिजिटल पेमेंट करने में किसी थर्ड-पार्टी ऐप या कार्ड पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
वैश्विक डिजिटल कनेक्टिविटी की तरफ बड़ा कदम
यह कदम सिर्फ एक भुगतान सुविधा नहीं, बल्कि भारत के बढ़ते डिजिटल प्रभाव का संकेत है। UPI पहले ही सिंगापुर, UAE, नेपाल, मॉरीशस और फ्रांस जैसे देशों में सक्रिय है। अब TIPS के साथ जुड़ने से यह नेटवर्क और विस्तृत होगा, जिससे भारत का डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम वैश्विक मंच पर और मज़बूत बन जाएगा।
UPI Europe Integration: भारत के डिजिटल मिशन का सशक्त विस्तार
RBI ने साफ किया है कि यह साझेदारी G20 रोडमैप के तहत सस्ते, सुरक्षित और त्वरित cross-border payments को बढ़ावा देने के लिए है। तकनीकी टीमों के अनुसार, इंटीग्रेशन पूरा होने के बाद भारत का UPI अंतरराष्ट्रीय व्यापार, ट्रैवल और शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा परिवर्तन लाने वाला है। विशेषज्ञ इसे भारत के फिनटेक सेक्टर के लिए “निर्णायक मोड़” मान रहे हैं।
