सीजी भास्कर, 03 फरवरी। रायपुर से ससुराल शांति नगर पहुंचे युवक ने अपनी पत्नी और सास ससुर को धमकाते हुए मारपीट की है। घटना की सूचना पर वैशाली नगर पुलिस ने आरोपी पियुष दास के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(2) के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर शांति नगर सड़क 25 स्थित पटनायक निवास पहुंच पियुष दास ने घर मे घुसकर मनीषा, उसके पिता तथा माता के साथ हाथापाई और मारपीट की है। महिला ने बताया कि ऐसा वह पहले भी 8-10 बार कर चुका है। महिला ने आरोपी पति से अपने और परिवार की जान को खतरा बताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है।