सीजी भास्कर14 अगस्त’
बागपत (उत्तर प्रदेश)।
तिरंगा यात्रा के मंच पर भरे किसान, हवा में लहराता झंडा, और माइक पर गरजता एक किसान नेता—ये नजारा बुधवार को बागपत कलेक्ट्रेट के लोकमंच पर देखने को मिला। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता हरेंद्र दांगी ने यहां बिजली विभाग और स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ खुली चेतावनी दे डाली।
किसानों का आरोप: वादा फ्री बिजली का, मिला महंगा बिल
किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार ने मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन अब महंगे बिल, स्मार्ट मीटर और छापेमारी से किसानों को डराया जा रहा है। दांगी ने मंच से कहा:
“अगर कहीं छापेमारी हुई या स्मार्ट मीटर लगाए गए, तो जूतों से मार-मारकर अधिकारियों के बाल उखाड़ देंगे।”
सभा में गूंजा आंदोलन का एलान
किसानों ने साफ कर दिया कि यह केवल शुरुआती चेतावनी है। अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और भी उग्र होगा। सभा के दौरान माहौल पूरी तरह आंदोलनीय हो गया—
- एक ओर तिरंगा ऊंचा लहरा रहा था
- दूसरी ओर बिजली विभाग के खिलाफ नारों की गूंज
क्या चाहते हैं किसान?
- स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक
- किसानों के लिए मुफ्त बिजली का वादा पूरा करना
- छापेमारी की कार्रवाई बंद करना
भाकियू नेताओं का कहना है कि वे पीछे नहीं हटेंगे, और अगर जरूरत पड़ी तो बागपत से आंदोलन की चिंगारी पूरे प्रदेश में फैलाई जाएगी।