सीजी भास्कर, 25 अप्रेल। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं अपेक्षा करता हूं कि लाल संविधान लेकर घूमने वाले राहुल गांधी अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे l
Devendra Fadnavis On Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट सख्त नजर आया।
शीर्ष अदालत ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर दिए गए राहुल गांधी के विवादित बयान पर कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों को लेकर गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।
वहीं अब इसको लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त किया है l
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने स्वतंत्र वीर सावरकर जी का अपमान करने वाला राहुल गांधी को जिस प्रकार से झन्नाटेदार चांटा दिया है। मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का बहुत आभार व्यक्त करता हूं। क्योंकि राहुल गांधी लगातार स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का नायकों का अपमान करते रहे हैं और जिस भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है उससे देश बहुत आहत है।
‘वीर सावरकर पर बयानबाजी करेंगे बंद’
उन्होंने आगे कहा कि “मैं अपेक्षा करता हूं कि लाल संविधान लेकर घूमने वाले राहुल गांधी अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे और वीर सावरकर के खिलाफ वो जो उल्टी-सीधी बातें करते हैं वो करना बंद करेंगे।”
कोर्ट ने दी चेतावनी
बता दें कि शुक्रवार (25 अप्रैल) न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि इतिहास को समझे बिना राहुल गांधी इस तरह के बयान नहीं दे सकते हैं।
कोर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा, ”यदि भविष्य में इस प्रकार की टिप्पणी फिर से की गई, तो सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई करेगा।”
‘इंदिरा गांधी ने भी लिखा था पत्र’
कोर्ट ने आगे कहा, ''आप उन लोगों के बारे में कैसे ऐसा कह सकते हैं, जिन्होंने हमें आजादी दिलाई? कल को आप महात्मा गांधी को लेकर भी कुछ कह देंगे, क्योंकि उन्होंने सावरकर के लिए 'फेथफुल सर्वेंट' लिखा था?''
सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि महात्मा गांधी ने सावरकर को सम्मान दिया था और राहुल गांधी की दादी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी उन्हें एक पत्र लिखा था l