भिलाई नगर, 22 जनवरी। कल देर रात गांधी चौक रूआबांधा बस्ती निवासी युवक को उसके पड़ोसी ने डंडे से मारपीट कर दी। पड़ोसी का आरोप है कि युवक उसकी पत्नी पर कमेंट करता है। जान से मारने की धमकी देते हुए पड़ोसी ने युवक की पिटाई कर दी जिससे उसके हाथ, घुटना, पैर में चोट आई है। घायल की रिपोर्ट पर भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी त्रिमले गवंडर के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296 और 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
घायल प्रमोद कुमार गुप्ता (32 वर्ष) निवासी रुआबांधा बस्ती गांधी चौक ने पुलिस शिकायत में बताया कि कल रात्रि 1 बजे वह अपने घर पर था, उसी समय पड़ोसी त्रिमले गवंडर आ कर बोलने लगा कि तुम मेरी पत्नि के बारे मे कमेंट क्यों करते हो। इससे पहले कि प्रमोद कुछ बता पाता त्रिमले गालियां देने लगा। गाली देने से मना करने पर उसने जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्का और लकड़ी के डंडा से मारपीट कर दी।