सीजी भास्कर, 1 अगस्त : 22 वर्षों का वैवाहिक जीवन और दो किशोर बच्चे होने के बावजूद ओमसरन ने प्रेमिका के लिए अपनी पत्नी अमरवती की हत्या कर दी। ओम ने केवल छह महीने पहले मिली प्रेमिका मन्नत को पाने के लिए पत्नी को बांके से काट डाला। हत्या के बाद उसने अपने दोस्त को फोन कर लूट की कहानी बनाई, लेकिन पुलिस ने महज 19 घंटे में उसकी सच्चाई उजागर कर दी। अंततः ओम ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की थी। पूछताछ में उसने बताया कि मन्नत ने उसे शर्त दी थी कि या तो पत्नी के साथ रहो या फिर उसके साथ।
ओम ने मन्नत के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। उसने अपनी पत्नी को पूर्णागिरि के दर्शन के बहाने ले जाकर वजीरगंज-आंवला मार्ग पर आधी रात को बाइक रोककर अमरवती पर बांके से हमला कर मार डाला था। बदायूं का ओमसरन शादी पार्टी में डेकोरेशन का काम करता है। करीब 22 साल पहले अमरवती से उसका विवाह हुआ था। एक शादी समारोह में ओमसरन की मुलाकात बरेली की मन्नत से हुई थी।
मन्नत शादी समारोह में दुल्हन के मेकअप का काम करती है और अपना खुद का एक ब्यूटी पार्लर भी चलाती है। मन्नत का अपने पति से अलगाव होने की वजह से दोनों की मित्रता हो गई। मन्नत के भी दो बच्चे हैं। धीरे-धीरे दोनों की मित्रता प्रेम में बदली और बात शादी तक पहुंच गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि ओमसरन ने अपने परिवार से छिपाकर मन्नत से विवाह भी कर लिया था।
गर्भवती पत्नी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
दहेज के लिए पति ने गर्भवती पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मृतका के पिता ने बताया कि पांच साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी सोमपाल से की थी। कुछ समय तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में सोमपाल एक लाख रुपये की मांग को लेकर सुमन को प्रताड़ित करने लगा। स्वजन के अनुसार सोमपाल शराब का आदी है और आए दिन सुमन को मारता-पीटता था। बुधवार रात भी उसने शराब के नशे में सुमन को लाठी-डंडों से पीटा। इससे उसकी मौत हो गई।