सीजी भास्कर, 24 नवंबर। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि महिलाओं के लिए आयोजित किए जा रहे विशेष प्लेसमेंट कैम्प (Women Job Fair) का आयोजन 28 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में किया जाएगा। इस कैम्प में योकोहामा कंपनी द्वारा कुल 500 स्थायी पदों के लिए केवल महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जिले में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से यह कैम्प महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प का संचालन वर्तमान में ई-रोजगार पोर्टल पर ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है। इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का जीवित/अपडेटेड रोजगार पंजीयन (Women Job Fair) अनिवार्य है। जिन महिला आवेदिकाओं का रोजगार पंजीयन अपडेट नहीं है, वे ई-रोजगार.सीजी.जीओवी.इन या “सीजी रोजगार ऐप” के माध्यम से पहले अपना रोजगार पंजीयन कर लें। पंजीयन के बाद ही वे ऑनलाइन रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प हेतु उपलब्ध लिंक में जाकर आवेदन कर सकेंगी। इसके अलावा महिलाएं चाहें तो सीधे 28 नवम्बर को कैम्प स्थल पर भी आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं।
रोजगार पंजीयन के लिए आधार क्रमांक और आधार से जुड़े सक्रिय मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है। यदि किसी अभ्यर्थी को पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो वे हेल्पलाइन नंबर 9685672368 पर संपर्क कर सकती हैं।
कैम्प में शामिल होने के लिए महिला अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ निर्धारित तिथि और स्थान पर उपस्थित हो सकती हैं। नियोजक एवं अभ्यर्थियों के बीच प्रत्यक्ष चर्चा होगी, ताकि इच्छुक एवं योग्य महिलाओं को उपयुक्त रोजगार से जोड़ा जा सके। जिला प्रशासन का मानना है कि इस प्रकार के विशेष रोजगार कैम्प महिलाओं की आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देंगे और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का विस्तार करेंगे।
