सीजी भास्कर, 16 जनवरी। बिना रूपये चाय नाश्ता देने से मना करने पर होटल संचालक की एक युवक ने पिटाई कर दी। इतना ही नहीं होटल में बना नाश्ता और सामान भी सड़क पर फेंक दिया। मामला दुर्ग जिले के सिकोला भाठा क्षेत्र का है। घटना की रिपोर्ट पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी करिया देवार के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 324(2) एवं 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
मोहन नगर पुलिस ने बताया कि घटना बीते दोपहर की है। 54 वर्षीय कृष्णा यादव निवासी वार्ड-14 मुखर्जी नगर सिकोला भाठा दुर्ग का सिकोला भाठा चौक में चाय नाश्ता का होटल है। दोपहर करीबन साढ़े 3 बजे सिकोला भाठा का करिया देवार होटल में चाय नाश्ता मांगने लगा। कृष्णा ने कहा कि तुम चाय नाश्ता का पैसा नही देते हो इसलिए पहले रूपया दो। यह सुनते ही करिया ने गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए उससे मारपीट शुरू कर दी। होटल में रखा नाश्ता एवं आटा को फेंक दिया। मारपीट से कृष्णा के हाथ में चोट आई है। बबलू यादव एवं होटल में काम करने वाले महेश मराठी के बीच बचाव बाद करिया मौके से फरार हो गया है।