सीजी भास्कर, 22 दिसंबर। बीएसपी टाउनशिप से खुर्सीपार घर लौट रहा बाईक सवार युवक को ओवरब्रिज पर एक अन्य बाईक चालक ने ठोकर मारी और फरार हो गया। दुर्घटना शुक्रवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है। घायल युवक अमन कुमार को उसके दोस्तों ने श्री शंकराचार्य हास्पीटल में उपचारार्थ भर्ती कराया है। घायल युवक की सुपेला आकाशगंगा में मोबाइल शॉप है।
भिलाई भट्टी पुलिस ने बताया कि दिवाकर बेहरा (24 वर्ष) शनिवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि शुक्रवार की रात वह अपने दोस्त आदित्य पगारे एवं अभिजीत कुमार के साथ अपनी बाईक से दोस्त अमन कुमार से मिलने आकाश गंगा सुपेला गए। मिलने के बाद सभी वापस लौट रहे थे। अमन कुमार की बाईक क्रमांक सीजी 07 एलडी 7175 सुपेला से चंद्रा मोर्या अण्डर ब्रिज से गैरेज रोड होते हुए सेक्टर 1 ओव्हर ब्रिज के उपर से खुर्सीपार अपने घर जा रहा था। लगभग साढ़े 10 बजे सेक्टर-1 ओवर ब्रिज के उपर भिलाई के पास उसकी बाईक को मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 सीजे 7389 के चालक ने पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेट कर दिया। दुर्घटना में अमन अपने मोटर सायकल सहित जमीन पर गिर गया। गिरने से उसके सिर में चोट लग कर खून बहने लगा तथा जबडे एवं हाथ में गंभीर चोट आई। वह बोल नही पा रहा था एवं उसकी मोटर सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गई। बाईक क्रमांक सीजी 04 सीजे 7389 का चालक एक्सीडेंट कर वहां से भाग गया। दिवाकर, आदित्य और अभिजीत घायल अमन कुमार को सेक्टर-9 बीएसपी अस्पताल में प्रारंभिक उपचार कराने के बाद शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती कराए हैं, जहां उसका इलाज चल रहा है। दिवाकर ने शनिवार को अपने दोस्त अभिजीत कुमार के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस मामले में पुलिस ने बाईक क्रमांक सीजी 04 सीजे 7389 के चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 (ए) और 281 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।