सीजी भास्कर, 03 फरवरी। तालपुरी की परिजात कॉलोनी में युवाओं को अलग-अलग फ्लेवर में प्रतिबंधित हुक्का का कश लगवाने वाले युवक के ठिकाने पर छापा मार भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर से हुक्का पॉट और विभिन्न फ्लेवर की तम्बाखू जब्त हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने परिजात कॉलोनी तालपुरी से मुकेश सिंह नामक युवक के घर छापेमारी की। मौके पर पुलिस के पहुंचते ही हुक्का पीने वाले अनेक लोग भाग गये लेकिन आरोपी मुकेश सिंह पकड़ा गया। मुकेश सिंह के घर से हुक्का पॉट जिसके उपर भाग में फ्लेवर भरा है तथा नीचे के पॉट में पानी भरा मिला। एक पैकेट में प्रिमियम क्वालिटी सीसा इन फ्लेवर कंपनी का चारकोल, एक पैकेट में सिल्वर फाईल, एक पैकेट में MYA COLD PAN Kiwimint का फ्लेवर, एक पैकेट में AF2AL का फ्लेवर तथा नगदी रकम 1530 रुपया जब्त हुआ है। आरोपी का कृत्य सिगरेट और अन्य तम्बाखू उत्पाद प्रतिषेध अधिनियम की धारा 21 (क), 21(ख) का पाये जाने से जब्त शुदा आरोपी मुकेश सिंह पिता शेषनाथ सिंह (28 वर्ष) निवासी डी ब्लाक परिजात क्वाटर न. 87/के तालपुरी भिलाई, मूल निवास करचना जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।