सीजी भास्कर डेस्क, 25 नवंबर। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक कंटेंट पोस्ट करने के मामले में डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आंध्र प्रदेश पुलिस की टीम ने आज रामगोपाल वर्मा के हैदराबाद स्थित घर पर तलब करने पहुंची हुई है। बताया जा रहा है कि ओंगोल ग्रामीण पुलिस की टीम फिल्म निर्देशक के घर पहुंची हुई है। पता चला है कि वह घर पर नहीं हैं और कोयंबटूर के लिए रवाना हो चुके हैं।
आपको बता दें कि आरजीवी के नाम से लोकप्रिय फिल्म निर्माता आज भी पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। पिछले हफ्ते उन्होंने पुलिस के सामने पेश होने के लिए चार दिन का समय मांगा था। RGV पर आरोप हैं कि उन्होंने सीएम नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट शेयर की है जिससे नेताओं की इमेज खराब हुई। पुलिस ने 11 नवंबर को तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता रामलिंगम की शिकायत पर फिल्म निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि रामगोपाल वर्मा ने पिछले साल के अंत में अपनी फिल्म ‘व्यूहम’ के प्रमोशन के दौरान सीएम नायडू, उनके बेटे नारा लोकेश और पवन कल्याण के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी भी की थी। मामले को लेकर मड्डीपाडु पुलिस स्टेशन में रामगोपाल वर्मा के खिलाफ बीएनएस अधिनियम की धारा 336 (4) और 353 (2) और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने 13 नवंबर को फिल्म निर्माता को नोटिस जारी कर मड्डीपाडु पुलिस स्टेशन में जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था। निर्देशक ने मामले को लेकर कोर्ट से उनके खिलाफ मामला रद्द करने या पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए और समय दिए जाने की अपील की थी। पुलिस ने 13 नवंबर को फिल्म निर्माता को नोटिस जारी किया था और 19 नवंबर को प्रकाशम जिले के मड्डीपाडु पुलिस स्टेशन में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था मगर वो पेश नहीं हुए तो आज पुलिस ने उनके घर दस्तक दी है।