सीजी भास्कर, 13 दिसंबर। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंह केम्बो की अचानक तबियत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर औद्योगिक क्षेत्र निवासी उद्योगपति, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंह केम्बो (78 वर्ष) की कल शाम अचानक तबियत खराब हुई। उन्हें सांस लेने में परेशानी के चलते दुर्ग के आरोग्यम अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें श्री शंकराचार्य हास्पीटल जुनवानी के आईसीयू में एडमिट किया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि निमोनिया के चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज रायपुर से चिकित्सकों को फोन कर श्री केम्बो के स्वास्थ्य की जानकारी ली। चिकित्सकों ने बताया कि निमोनिया की वजह से उनके हृदय की धड़कनें भी प्रापर वर्क नहीं कर पा रही हैं। डाक्टर्स टीम की देखरेख में उनका उपचार जारी है।