सीजी भास्कर, 22 दिसंबर। स्कूल वार्षिकोत्सव से लौट रहे परिवार की स्कूटी को कार ने ठोकर मार दी जिससे पति-पत्नी और 4 वर्ष की बच्ची को चोट आई है। घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल उपचारार्थ ले जाया गया। इस दुर्घटना के लिए सुपेला पुलिस ने सफेद रंग की क्रेटा कार क्रमांक सीजी 08 एसी 8100 के चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(ए) और 281 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि 31 वर्षीय राजेश देशमुख बिजली ऑफिस में प्राइवेट ऑपरेटर शुक्रवार को अपनी लड़की देवांशी (4 वर्ष) के अग्रसेन स्कूल कुरूद में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम से पत्नी ममता, पुत्र पोषित और पुत्री देवांशी देशमुख के साथ अपनी नई स्कूटी से घर सुपेला लौट रहे थे तभी शाम करीबन पौने 7 बजे देशमुख फर्नीचर शिव मंदिर के सामने सद्भावना चौक के पास एक सफेद रंग की क्रेटा कार क्रमांक सीजी 08 एसी 8100 के चालक ने सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेट कर दिया। जिससे देशमुख परिवार स्कूटी सहित गिर गया। राजेश के हाथ, पैर एवं कमर, ममता को कान के पास तथा देवांशी के दोनों पैर में चोट आई है। लड़के पोषित को चोट नहीं लगी। स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं आया था, वह भी क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की डायल 112 पर सूचना मिलते ही तत्काल 108 एम्बुलेंस बुला घायलों को शासकीय अस्पताल सुपेला भेजा गया। आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।