सीजी भास्कर, 22 मई। एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी के छात्र की मौत का मामला सामने आया है। प्रयागराज-नैनी के इस मामले में 15 मई को डीडीएस कॉन्वेंट स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले 4 साल के मासूम बच्चे की स्कूल में मौत हो गई थी।
पिता वीरेंद्र कुमार जायसवाल की ओर से स्कूल प्रशासन पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उन्होंने पुलिस से शिकायत करते हुए कॉन्वेंट स्कूल की 2 शिक्षकों पर पिटाई का आरोप लगाया था।
प्रयागराज नैनी में स्थित डीडीएस कान्वेंट स्कूल में 4 साल के बच्चे को शिक्षिका द्वारा पीटे जाने का आरोप लगा था। बताया जा रहा है कि जब टीचर ने उसको पीटा तो बच्चा बेहोश हो गया था। इसके बाद स्कूल वालों ने बच्चे के परिवार वालों को सूचना दी और बच्चे को अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस की जांच
पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराया तो उसके सिर पर चोट लगने से मौत की बात सामने आई थी. डॉक्टर ने कहा बच्चे के शरीर पर तीन जगह चोट हैं। पहले उसकी आंख के ऊपर कटे का निशान है। दूसरा बच्चे की जीभ भी कटी हुई थी और तीसरा बच्चे के प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान पाए गए थे। इसी चोट की वजह से डॉक्टर ने आशंका है की बच्चे के साथ सेक्सुअल हैरासमेंट की भी घटना हुई हो।
डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव का कहना है कि, ‘दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में शिवांगी जयसवाल टीचर ने अपने बयान में बताया कि (शिवाय मृतक बच्चे का नाम) मेरे थप्पड़ मारने से जोर-जोर चिल्लाने लगा और वह मुझे गाली भी बकने लगा। उसके बगल वाली क्लास में दूसरी टीचर आरती जायसवाल भी क्लास में आ गई।
उसने भी शिवाय को चुप रहने के लिए कहा लेकिन शिवाय ने उनको भी गाली दिया। जिससे कि मैडम को गुस्सा आ गया और उन्होंने शिवाय को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद रोते हुए बच्चा गिर पड़ा। वह रोते रोते पानी की मांग करने लगा और उसकी सांसे काफी तेज चलने लगी, तब स्कूल प्रशासन ने जाकर बच्चे के घर वालों को इसकी सूचना दी।
घटना वाले दिन टीचर ने क्या बयान दिया?
खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र देव पांडे ने स्कूल में आरोपी टीचर आरती और शिवांगी का बयान दर्ज किया। शिवांगी जायसवाल और आरती ने बताया बच्चों की सांसे तेज चल रही थी, उसके बाद वह बेहोश हो गया। हम लोगों ने उसको बेंच पर बैठाया लेकिन उसकी सांसे बहुत तेज चल रही थी और फिर वह बेंच से गिरकर बेहोश हो गया।