सीजी भास्कर, 07 जून। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को धमकी देने वाले शख्स को गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली इलाके से श्लोक त्रिपाठी नाम के शख्स की गिरफ्तारी हुई है। इसके बाद उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। फिलहाल दिल्ली पुलिस आरोपी को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है।
अधिकारियों के अनुसार डायल 112 आपातकालीन हेल्पलाइन पर एक कॉल आया था। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रितेश त्रिपाठी ने कहा था कि जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने पत्नी से विवाद और शराब के नशे में कॉल करके धमकी दी थी। जिस सिम से धमकी दी गई थी, वह गोरखपुर के पते पर रजिस्टर्ड थी। जांच में जुटी पुलिस को धमकी भरी कॉल करने वाले अज्ञात कॉलर की लोकेशन कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी इलाके में ट्रेस हुई थी।
जिसके बाद कोतवाली इलाके से धमकी भरा फोन करने वाले श्लोक त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिस सिम से धमकी दी गई, वह आरोपी के किसी रिश्तेदार के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
इस धमकी भरे कॉल के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। वहीं, अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पत्नी लड़ाई के बाद शराब के नशे में कॉल किया था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को गाजियाबाद में आपातकालीन हेल्पलाइन पर जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए जांच शुरू की थी।
