सीजी भास्कर, 12 जून। एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानी नगर के पास क्रैश हो गया। इस प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे।
आपको बता दें कि क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ।
प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स (दो पायलट समेत) और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे। विमान ने गुरुवार दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और दो मिनट के बाद ही 1 बजकर 40 मिनट बाद क्रैश हो गया।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक इमरजेंसी बैठक के बाद मिनिस्टर ऑफ सिविल एविएशन राम मोहन नायडू और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ी मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया।
सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश के कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें दुर्घटनास्थल से धुएं का काला गुबार आसमान में उठता हुआ दिखाई दे रहा है। दुर्घटना के तुरंत बाद इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम की तैनाती मौके पर कर दी गई। अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटना के कारण की पुष्टि नहीं की है। मेघानी नगर क्षेत्र के निकट धारपुर से दुर्घटनास्थल पर आसमान में भारी धुआं उठता दिखाई दिया। BSF और NDRF की टीमों को दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। क्रैश प्लेन बोइंग का 787-8 ड्रीमलाइनर बताया जा रहा है, जो कि 11 साल पुराना था।
जमीन पर गिरते ही आग का गोला बना
गौरतलब हो कि आज लगभग डेढ़ बजे एअर इंडिया के विमान AI-171 ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी और यहां कुछ देर के ठहराव के बाद गुरुवार दोपहर लंदन के लिए टेक ऑफ किया क्रैश हो गया।
अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई और आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय रूपाणी भी इस प्लेन में सवार थे। NDRF ने एक बयान में कहा कि 90 कर्मियों वाली उसकी तीन टीमें गांधी नगर से विमान दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं। वडोदरा से कुल तीन और टीमें भेजी गई हैं।
एअर इंडिया प्रवक्ता ने कहा कि 'अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज 12 जून, 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस समय, हम हादसे में हुए नुकसान का पता लगा रहे हैं और http://airindia.com और हमारे एक्स हैंडल https://x.com/airindia पर जल्द से जल्द आगे की जानकारी साझा करेंगे।'
CISF की एयरपोर्ट पर मौजूद टीम लोकेशन पर मौजूद है। विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयरपोर्ट परिसर के अंदर ही जमीन पर आ गिरा और ब्लास्ट की तेज आवाज सुनी गई। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि एयर एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) के डायरेक्टर जनरल, एक टीम के साथ जांच के लिए अहमदाबाद रवाना हो गए हैं।
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एक बयान में कहा कि ‘अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रहा एअर इंडिया का B787 ड्रीमलाइनर विमान 1:38 बजे उड़ान भरते समय एक रिहायशी इलाके (मेघानी नगर) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। डायरेक्टोरेट ऑफ एयर वर्दीनेस (DAW), असिस्टेंट डायरेक्टर्स ऑफ एयर वर्दीनेस (ADAW) और एक फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर (FOI) पहले से ही अहमदाबाद में हैं। वे हादसे के कारणों का पता लगा रहे हैं।’
अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर एअर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि ‘मैं अत्यंत दुःख के साथ पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI 171 आज एक दुखद दुर्घटना का शिकार हो गई। हमारी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं।
इस समय, हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों की सहायता करने पर है। हम क्रैश साइट पर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए अपनी पूरी शक्ति से काम कर रहे हैं। जैसे-जैसे हमें और अधिक सत्यापित जानकारी प्राप्त होगी, हम उसे आपके साथ साझा करेंगे। एक इमरजेंसी सेंटर सक्रिय कर दिया गया है और जानकारी चाहने वाले परिवारों के लिए सपोर्ट टीम स्थापित की गई है।’
