सीजी भास्कर 15 जून। पारिवारिक कलह ने एक युवक की जान ले ली. घर के भीतर कमरे के बंटवारे को लेकर हुए मामूली विवाद ने ऐसा गंभीर रूप ले लिया कि 32 वर्षीय युवक ने गुस्से में आकर ज़हरीला पदार्थ खा लिया।
इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले के लवेदी थाना क्षेत्र के नीलदेवता गांव से यह दु:खद घटना सामने आई है।
यह घटना शनिवार दोपहर की है। मृतक युवक की पहचान दलवीर पुत्र प्रेम सिंह के रूप में हुई है। परिजन के मुताबिक, दलवीर का अपनी भाभी से काफ़ी समय से कमरे के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों ही अपने घर में अपनी पसंद का कमरा चाहते थे, और इसी बात पर अक्सर कहासुनी होती रहती थी।
शनिवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि दलवीर ने आवेश में आकर घर में रखा जहर पी लिया।
अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम
जैसे ही परिवार वालों को इस बात का पता चला, वे तुरंत दलवीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा ले गए। वहां शुरुआती उपचार के बाद, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया।
दोपहर लगभग 1 बजे जब उसे ज़िला अस्पताल लाया गया, तो डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की ख़बर मिलते ही मां-बाप और अन्य रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में इस दर्दनाक घटना से शोक का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि दलवीर शांत स्वभाव का युवक था, लेकिन घरेलू कलह ने उसे भीतर ही भीतर तोड़ दिया था।
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उनकी पत्नी और छोटे भाई दलवीर के बीच कमरे के बंटवारे को लेकर अक्सर बहस होती थी। शनिवार को भी ऐसी ही कहासुनी के बाद दलवीर ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा लग रहा है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जाएगी।