सीजी भास्कर, 1 अगस्त : ओडिशा के संबलपुर में एक ही स्कूटी पर सवार होकर सात लड़कों का स्टंट करता हुआ एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ। वीडियो में एक-दूसरे के आगे-पीछे बैठे और दाएं-बाएं लटके सातों लड़के हंसते हुए बढ़ते दिख रहे हैं। चलती स्कूटी पर दो लड़के इसी बीच मोबाइल से भी बात करते दिख रहे है।
रास्ते में इन नाबालिग लड़कों को ट्रैफिक नियमों का मखौल उड़ाते हुए और जान से खिलवाड़ करते हुए वाहन चलाता देख एक राहगीर ने इनका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। पुलिस ने वाहन के नंबर औऱ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूटी चलाने वाले नाबालिगों की पहचान कर उन्हें ढूंढ निकाला और स्कूटी को जब्त कर लिया। परिवहन विभाग ने स्कूटी सवारों पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
पुलिस जांच के दौरान स्कूटी में बैठे सात लोगों में से छह को नाबालिग पाया गया, जबकि स्कूटी चलाने वाला बालिग था। पुलिस ने घटना की सूचना आंचलिक परिवहन अधिकारी को दी। इसके बाद यातायात नियमों का उल्लंघन करने और खतरनाक तरीके से सड़क पर स्टंट करने के लिए स्कूटी सवार पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस घटना ने युवाओं के व्यवहार और शहरी क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता पर सवाल खड़े किए हैं।