सीजी भास्कर, 20 अगस्त। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के भीतर कोको 1 बैटरी विभाग में आज शाम गाइड कार (गियर बॉक्स स्ट्रक्चर) का हिस्सा टूट कर आपरेटर केबिन में गिर पड़ा।
लगभग पौने 7 बजे अचानक हुए इस हादसे से अफरा तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि आपरेटर केबिन में बी शिफ्ट के बकेट कार-1 में यह घटना हुई। हादसे में बकेट कार ऑपरेटर, बैटरी 11, सीओ और सीसीडी बाल-बाल बचे हैं।
मौके पर कार्यरत कर्मचारियों के अनुसार गाइड कार स्ट्संरक्चर का निचला हिस्सा बकेट कार-1 के ऑपरेटर केबिन में गिर गया। इस दौरान केबिन में ऑपरेटर मौजूद था।
इस हादसे में ऑपरेटर बाल-बाल बच गया।
सीटू यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि ए
कार्यस्थल पर इस खतरनाक हालात की मार्च महीने में पत्र देकर मुख्य महाप्रबंधक (CO & CCD) को अवगत कराया गया था। फिर भी संयंत्र प्रबंधन के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण आज यह हादसा हुआ है।