नई दिल्ली, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ज़िक्र जब भी होता है, लोग उनकी लाइफ़स्टाइल से लेकर रोज़मर्रा (PM Modi Phone) की आदतों तक जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। लेकिन एक सवाल हमेशा लोगों के बीच बना रहता है — देश के सबसे बड़े नेता आखिर बातचीत के लिए किस फोन का इस्तेमाल करते हैं? (PM Modi phone, secure communication, RAX phone)
दरअसल, प्रधानमंत्री जिस फोन पर संवेदनशील बातचीत करते हैं, उसका नाम है RAX Phone। यह कोई सामान्य स्मार्टफोन नहीं बल्कि खासतौर पर सिक्योर कम्युनिकेशन के लिए तैयार किया गया हैंडसेट है। इसे भारत में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स (C-DoT) ने डिजाइन किया है।
क्यों है ये फोन इतना खास?
तीन लेयर की सिक्योरिटी: RAX फोन पर होने वाली हर कॉल और मैसेज को हैंडसेट-स्टेज एन्क्रिप्शन से सुरक्षित किया जाता है। इसका मतलब है कि बातचीत शुरू होते ही डिवाइस पर एन्क्रिप्शन लग जाता है, जिसे हैक करना तकरीबन नामुमकिन है। (encrypted handset, multi-layer security)
फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन: इस फोन को चलाने के लिए केवल अधिकृत व्यक्ति का फिंगरप्रिंट (PM Modi Phone) ही स्वीकार किया जाता है। यानी इसमें पासवर्ड या पिन जैसी बेसिक सिक्योरिटी नहीं, बल्कि बायोमेट्रिक पहचान ज़रूरी है।
लाइव पिक्चर वेरिफिकेशन: कॉल करते वक्त सामने वाले की लाइव तस्वीर भी स्क्रीन पर दिखाई देती है। इससे बातचीत में धोखाधड़ी या किसी और के नाम से बातचीत करने की गुंजाइश नहीं रहती।
मिलिट्री-ग्रेड नेटवर्क: यह फोन मिलिट्री फ्रीक्वेंसी बैंड पर काम करता है, जिसकी वजह से लोकेशन ट्रैकिंग और इंटरसेप्शन का रिस्क लगभग शून्य हो जाता है।
सरकारी एजेंसियों की निगरानी: इसकी मॉनिटरिंग उच्च सुरक्षा एजेंसियां करती हैं। यही कारण है कि इसे सिर्फ चुनिंदा शीर्ष स्तर के अधिकारियों को ही अलॉट किया गया है।
कीमत और उपलब्धता
RAX फोन की सही कीमत कभी सार्वजनिक नहीं की गई। वजह साफ है — इसे आम बाजार (PM Modi Phone) में खरीदा नहीं जा सकता। यह केवल सरकारी अधिकारियों और खास सुरक्षा जरूरतों के लिए आरक्षित है। (RAX phone India, government secure phone)
क्यों ज़रूरी है इतना सिक्योर फोन?
भारत जैसे विशाल लोकतंत्र में प्रधानमंत्री के संवाद हमेशा गोपनीय और रणनीतिक महत्व के होते हैं। ऐसे में किसी सामान्य स्मार्टफोन पर बातचीत करने से हैकिंग या ट्रैकिंग का खतरा बढ़ सकता है। यही कारण है कि RAX फोन को उनकी कम्युनिकेशन लाइन का हिस्सा बनाया गया है।