सीजी भास्कर, 27 सितंबर। शिक्षक जैसे गरिमामयी पेशे को कलंकित और तार–तार करने वाला मामला एक बार फिर बलरामपुर जिले से सामने आया है जिसमें पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक ने सातवीं कक्षा की अपनी ही छात्रा से इस कदर छेड़छाड़ की कि डर के चलते छात्रा त्रैमासिक परीक्षा दिलाने तक नहीं गई। इसका खुलासा तब हुआ जब छात्रा को उसकी बड़ी बहन ने भरोसे में लेकर पूछताछ की। इसके बाद शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पूरा मामला (Balrampur Teacher Molestation Case) वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र का है।
वाड्रफनगर ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झोर में घूरन पटेल शिक्षक के पद पर पदस्थ है। आरोप है कि घूरन पटेल ने स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा से (Balrampur Teacher Molestation Case) छेड़छाड़ की। इस हरकत से परेशान छात्रा बेहद डर गई और उसने स्कूल जाना बंद कर दिया।
घर में वह तबीयत खराब होने का बहाना बनाती रही। शिक्षक के डर से छात्रा ने त्रैमासिक परीक्षा तक नहीं दी। मामला संदिग्ध लगने पर बड़ी बहन ने जब उसे भरोसे में लेकर पूछताछ की तो छात्रा ने पूरी आपबीती बताई।
इसके बाद बड़ी बहन ने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत इस मामले की शिकायत (Balrampur Teacher Molestation Case) वाड्रफ नगर पुलिस चौकी में दर्ज करवाई और बताया कि शिक्षक की हरकतों से डरी हुई छात्रा अब स्कूल जाने से भी कतरा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं आरोपी शिक्षक जुर्म दर्ज होने की जानकारी लगते ही मोबाइल बंद कर फरार हो गया। (Balrampur Teacher Molestation Case) से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।