सीजी भास्कर, 06 अक्टूबर। नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक आज दोपहर 12 बजे से लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर के देवकीनंदन दीक्षित सभागार (Bilaspur Municipal Corporation Meeting) में शुरू होगी। छह महीने बाद हो रही इस बैठक में हंगामे के आसार गहराए हुए हैं। विपक्ष ने आवास योजनाओं की धीमी रफ्तार, सफाई व्यवस्था की अव्यवस्था और शहर की टूटी-फूटी सड़कों को लेकर घेराबंदी करने की पूरी तैयारी कर ली है।
बैठक का एजेंडा इस बार काफी बड़ा है। कुल 37 विषय शामिल किए गए हैं, जिनमें से 27 जाति प्रमाणपत्र से जुड़े हैं, जबकि शेष एजेंडों में शहर के विकास कार्य और नए प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा होगी। कई प्रस्ताव करोड़ों की लागत वाले हैं, जिन पर अंतिम मुहर लगते ही काम शुरू हो जाएगा।
निगम की आय बढ़ाने पर फोकस
आज की बैठक में सबसे अहम चर्चा व्यापार विहार क्षेत्र में बनने वाले कमर्शियल कॉम्प्लेक्स (Bilaspur Municipal Corporation Meeting) पर होगी। जीएसटी कार्यालय के सामने प्रस्तावित इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 4.90 करोड़ रुपए है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बनने से नगर निगम की आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।
सिरगिट्टी क्षेत्र में आधुनिक स्पोर्ट्स क्लब और कॉम्प्लेक्स के निर्माण का प्रस्ताव भी सामने रखा जाएगा। इस प्रोजेक्ट को युवाओं के लिए खेल सुविधाओं का नया केंद्र माना जा रहा है। इसके अलावा, सकरी इलाके में बुजुर्गों के लिए एक विशेष कम्युनिटी हॉल का निर्माण प्रस्तावित है, जो सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए उपयोगी साबित होगा।
स्ट्रीट लाइट और पेयजल आपूर्ति पर भी चर्चा
बैठक में शहर की स्ट्रीट लाइटों के संधारण और संचालन के लिए 1.31 करोड़ रुपए का प्रस्ताव लाया गया है। प्रशासन का मानना है कि सड़क रोशनी की बेहतर व्यवस्था से नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा दोनों सुनिश्चित होंगी।
देवरीखुर्द और सिरगिट्टी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति (Bilaspur Municipal Corporation Meeting) को दुरुस्त करने के लिए पाइपलाइन और टंकी निर्माण पर 7.64 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना भी एजेंडे में है। इन प्रस्तावों के पास होने पर पानी की किल्लत से जूझ रहे इलाकों को राहत मिलने की उम्मीद है।
राजनीतिक टकराव के संकेत
विपक्ष ने साफ कर दिया है कि वे आवास और सफाई से जुड़े मुद्दों पर निगम प्रशासन को घेरेंगे। वहीं, सत्ता पक्ष की ओर से दावा किया गया है कि बैठक का मकसद केवल टकराव नहीं बल्कि शहर के विकास के लिए अहम प्रस्तावों को आगे बढ़ाना है।
आज की सभा में महापौर परिषद की बैठक में पारित सभी प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इन पर अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद परियोजनाओं पर कार्य शुरू किया जाएगा।