सीजी भास्कर, 16 अक्टूबर। किन्नरों के दो गुटों में चल रहा विवाद बुधवार देर रात अचानक भड़क गया। नंदलालपुरा के 24 किन्नरों ने (Transgender Protest Indore) फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश की, जिन्हें तुरंत एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीसीपी आनंद कलादगी के अनुसार सभी खतरे से बाहर हैं, लेकिन घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। उधर, मामले से नाराज किन्नर सड़क पर उतर आए और देर रात तक जमकर हंगामा किया।
बता दें कि मध्य प्रदेश इंदौर के नंदलालपुरा की किन्नर पायल गुरु और एमआर-10 की किन्नर सपना हाजी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। यह घटनाक्रम भी उसी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, सपना हाजी से परेशान होकर दूसरे गुट के किन्नरों ने खुद को कमरे में बंद कर (Transgender Protest Indore) फिनाइल पी लिया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
इसके बाद साथी किन्नरों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने न केवल सड़क पर जाम लगाया बल्कि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। नंदलालपुरा के करीब 150 से अधिक किन्नर अस्पताल के मुख्य द्वार के बाहर इकट्ठा हो गए और घंटों हंगामा करते रहे। इस दौरान चार किन्नरों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश भी की। मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को दूसरे थानों का बल बुलाना पड़ा ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्थिति पर नियंत्रण है और दोनों गुटों के बीच समझाइश का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन ने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी (Transgender Protest Indore) घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी।