सीजी भास्कर, 14 जनवरी | रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ ने सिर्फ बॉक्स ऑफिस ही नहीं, बल्कि दर्शकों के दिलों (Dhurandhar 2 Update) पर भी राज किया है। 40 दिनों में वर्ल्डवाइड 1262 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े। रणवीर सिंह के साथ अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए, लेकिन जिस नाम ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी, वो थे अक्षय खन्ना।
‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के किरदार में अक्षय खन्ना ने ऐसी छाप छोड़ी कि दर्शक आज भी उस कैरेक्टर को भूल नहीं पा रहे। अब फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है—‘धुरंधर 2’ में रहमान डकैत की कहानी खत्म नहीं हुई है।
बैकस्टोरी के जरिए होगी दमदार वापसी
फिल्म के क्लाइमेक्स में यह दिखाया गया था कि रहमान डकैत की मौत (Dhurandhar 2 Update) हो जाती है, जिससे लगा कि अक्षय खन्ना का सफर यहीं खत्म हो गया। लेकिन अब अंदरूनी सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक, मेकर्स ने दूसरे पार्ट में उन्हें वापस लाने का स्मार्ट तरीका ढूंढ लिया है।
बताया जा रहा है कि ‘धुरंधर 2’ में रहमान डकैत की पूरी बैकस्टोरी दिखाई जाएगी—वो कैसे बना, उसके अतीत के वो राज जो पहले पार्ट में सामने नहीं आए। यानी कहानी में एक नया लेयर जुड़ने (Dhurandhar 2 Update) वाला है, जो फिल्म को और भी गहरा बनाएगा।
एक हफ्ते के लिए सेट पर लौटेंगे अक्षय खन्ना
सूत्रों की मानें तो अक्षय खन्ना करीब एक हफ्ते तक ‘धुरंधर 2’ की शूटिंग करेंगे। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक इस कमबैक को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अगर यह खबर सच साबित होती है, तो यह अक्षय खन्ना के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी।
उनकी दमदार डायलॉग डिलीवरी, ठंडी निगाहें और ‘FA9LA’ गाने में स्टाइलिश अंदाज पहले ही दर्शकों को दीवाना बना चुका है।
रिलीज डेट पहले से फिक्स
‘धुरंधर’ की रिलीज के साथ ही मेकर्स ने इसके सीक्वल की तारीख का ऐलान कर दिया था। ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले पार्ट के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद दर्शकों में दूसरे पार्ट को लेकर एक्साइटमेंट चरम पर है।
बॉक्स ऑफिस पर होगी कड़ी टक्कर
हालांकि, ‘धुरंधर 2’ के लिए राह आसान (Dhurandhar 2 Update) नहीं है। उसी दिन यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।
अब सवाल यही है—क्या रहमान डकैत की बैकस्टोरी और रणवीर सिंह की स्टार पावर मिलकर एक और इतिहास रच पाएगी, या फिर मुकाबले में ‘टॉक्सिक’ बाज़ी मार लेगी?


