सीजी भास्कर, 23 अक्टूबर। लोकायुक्त ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। ट्रेप हुए उप यंत्री के खिलाफ लोकायुक्त में ओम प्रकाश पाटीदार नाम के व्यक्ति की शिकायत के आधार पर यह एक्शन लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आवेदक ओम प्रकाश पाटीदार निवासी साटकूर तहसील कसरावद जिला खरगोन द्वारा पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय इंदौर में शिकायत दर्ज की गई थी। ओम ने पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय के समक्ष यह शिकायत की थी कि मेसर्स प्रकाश पाटीदार के साथ मिलकर मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंतर्गत लोहारी फाटे से सिपटान और निमरानी से बोरवा रोड का निर्माण उनके द्वारा किया गया है। इस कार्य के लंबित बिलों का भुगतान करने के एवज़ में उपयंत्री राहुल मंडलोई द्वारा साढ़े 15 लाख रुपए की माँग की जा रही है। इस शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत सही पाए जाने पर आज आरोपी उपयंत्री राहुल मंडलोई को पाँच लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है। आरोपी उपयंत्री राहुल मंडलोई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।