सीजी भास्कर 4 सितंबर
बागपत (उत्तर प्रदेश)। ₹500 की मामूली शर्त ने एक युवक की जान खतरे में डाल दी। जिले के निवाड़ा गांव का रहने वाला जुनैद अपने दोस्तों संग यमुना नदी किनारे गया था।
दोस्तों ने उसे चुनौती दी कि अगर वह उफनती यमुना में कूदकर दिखाए तो 500 रुपए मिलेंगे। शर्त जीतने के लिए जुनैद ने बिना सोचे-समझे नदी में छलांग लगा दी। लेकिन कूदते ही तेज बहाव ने उसे बहा लिया और कुछ ही पलों में वह लापता हो गया।
दोस्तों ने बनाई वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल
मौजूद दोस्तों ने पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जुनैद पानी में संघर्ष करता है और अचानक नजरों से गायब हो जाता है।
SDRF और गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और SDRF व गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। हालांकि, हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने और बारिश के चलते नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है,
जिससे तलाशी अभियान में कठिनाई आ रही है। अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।
दोस्तों पर दर्ज होगा केस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना बेहद गंभीर है। शर्त लगाने और वीडियो बनाने वाले दोस्तों पर केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने चेतावनी दी कि इस तरह की लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्रामीणों ने उठाई सुरक्षा की मांग
घटना से गांव और आसपास के लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि यमुना किनारे सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए जाएं और निगरानी बढ़ाई जाए। लोगों का कहना है कि यह हादसा बड़ी चेतावनी है—कुछ पैसों और दिखावे के लिए की गई शर्त जिंदगी छीन सकती है।