सीजी भास्कर, 15 मई। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कुसमी-चांदो मार्ग पर स्थित कंठी घाट पर गुरुवार दोपहर बरातियों से भरी एक बस (Ambikapur Bus Accident) लगभग 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन बरातियों की मौत हो गई, जबकि महिलाओं और बच्चों समेत लगभग पांच दर्जन बराती घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को बलरामपुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल, अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। शादी की खुशियां इस हादसे से मातम में बदल गईं।
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बेलकोना निवासी गुंजन राम के बेटे सुनील की शादी झारखंड के बरगढ़ में तय थी। घर में खुशी का माहौल था। रिश्तेदारों समेत गांव के 70–80 लोग बस में सवार होकर बरात के लिए निकले थे।
कुसमी–चांदो मार्ग पर निर्माणाधीन कंठी घाट के घुमावदार मोड़ पर बस (Ambikapur Bus Accident) अनियंत्रित होकर लगभग 50 फीट गहराई में नीचे गिर गई। इस दौरान कई पेड़ भी उखड़ गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
चांदो थाना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को चांदो के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर रूप से घायलों को बलरामपुर जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया। घटनास्थल से महिला महंती कुजूर (27) और मांदुर (18) के शव बरामद किए गए। दोनों बस के अंदर ही दब गई थीं। तीसरी मौत 12 वर्षीय ममेश बड़ा की हुई, जो गोपालपुर से बारात में शामिल हुआ था। उसे जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।
10 घायल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर (Ambikapur Bus Accident)
घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई गई है। इन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर शिफ्ट किया गया। बाकी घायलों का इलाज बलरामपुर जिला अस्पताल में जारी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाज की समुचित व्यवस्था कराई। सीएमएचओ डॉ. बसंत सिंह और सिविल सर्जन डॉ. शशांक गुप्ता की निगरानी में चिकित्सकों ने उपचार किया।
कंठी घाट पर वर्षों से अधूरी सड़क निर्माण (Ambikapur Bus Accident)
कंठी घाट पर सड़क निर्माण का कार्य वर्षों से लंबित है। पहाड़ी और घुमावदार सड़क बेहद खतरनाक है। इसी मार्ग से कुसमी-सामरी क्षेत्र के लोग जिला मुख्यालय पहुंचते हैं। घटनास्थल पर ऊपरी सड़क से फिसलकर बस नीचे की सड़क पर गिर गई, जिससे बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
बस की हालत बेहद खराब थी, जो देखने से ही स्पष्ट था कि वह सड़क पर चलने लायक नहीं थी। बिना फिटनेस के ही बस सड़कों पर दौड़ रही थी। 50–55 सीटर बस में 70 से 80 लोग सवार थे।
घायलों ने बताया कि घाट पर चढ़ते समय अचानक बस पलट गई और सीधे नीचे जा गिरी। रास्ते में कई पेड़ भी आए, लेकिन वे बस का भार नहीं झेल सके और जड़ से उखड़ गए।